January 07, 2011

मेरे दामन से उलझे हैं, खिज़ां के ख़ार बाकी हैं

हमारी ज़िन्दगी के अब जो दिन दो चार बाकी हैं
न हो दीदार-ऐ-हुस्न-ऐ-यार तो बेकार बाकी हैं

न बदली फितरत-ऐ-लैला-ओ-कैस-ओ-शीरी-ओ-
फरहाद
वही आशिक हैं ज़िन्दा, उनके कारोबार बाकी हैं

मैं कैसे लुत्फ़ लूं यारो, अभी अब्र-ऐ-बहारां का
मेरे दामन से उलझे हैं, खिज़ां के ख़ार बाकी हैं

हबीबों के सितम से इस कदर घबरा न मेरे दिल!
अभी तो इस जहाँ में कुछ मेरे अगयार बाकी हैं

ऐ 'साहिल', इस जहाँ में बस तेरी हस्ती इसी से है
के तू बाकी है जब तक ये तेरे अशआर बाकी हैं



खार = कांटें
फितरत = nature
अब्र-ऐ-बहारां = बहार के बादल
हबीब = दोस्त
अगयार = दुश्मन, rival

11 comments:

  1. बहुत बढ़िया ग़ज़ल साहिल साहब, एक एक शेर लाजवाब !!!

    ReplyDelete
  2. bahut badhiya gazal hai bhai.

    ReplyDelete
  3. एक एक शेर लाजवाब
    आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"

    ReplyDelete
  4. पहली बार पढ़ रहा हूँ आपको और भविष्य में भी पढना चाहूँगा सो आपका फालोवर बन रहा हूँ ! शुभकामनायें

    ReplyDelete
  5. इस गजल का हर एक शेर लाजबाब है ...बहुत खुबसूरत अंदाज है आपका प्रस्तुतीकरण का ...आपका आभार ....आप नित नए मुकाम हासिल करते रहें यही कामना है ...

    ReplyDelete
  6. bloga jagat men kam log hain jinki pakad craft aur khayal dono pe hoti hai..aapki ghazalen bhali bheli lageen... shubhkamnayen... :)

    ReplyDelete
  7. yupp...ye padhi hai maine, kayi baar padh chuki hoon...tryin to perfect the beher ;)

    bohot bohot khoobsurat sher hain saare...awesome job buddy :)

    ReplyDelete
  8. बहुत खूब साहिल जी ... सच कहा है ... बातें (अशार) बाकी रह जाते हैं ... प्रभावी ग़ज़ल है बहुत ही ..

    ReplyDelete

यहाँ आने का और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों से नवाज़ने का शुक्रिया!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...