October 07, 2011

मैं भी जिम्मेवार हूँ हालात का

क्यूँ बुरा मानूं किसी की बात का?
मैं भी जिम्मेवार हूँ हालात का

हुक्मरां उसको न माने दिल मेरा
सर पे जिसके ताज है खैरात का

मै अभी सूखे से उबरा ही न था,
घर में पानी आ गया बरसात का

फूल, भंवरे, रात, जुगनू, चांदनी
शुक्रिया! मेरे खुदा सौगात का

फिर शफ़क़ ने दूर कर दी तीरगी
सुर्ख मुंह है फिर शरम से रात का


18 comments:

  1. वाह वाह वाह साहिल साहब !!! क्या बढ़िया शेर कहे हैं, किस किस शेर की बात करें...
    बेहतरीन ग़ज़ल हुई है, बहुत बहुत बढ़िया !!!

    ReplyDelete
  2. hukmraan wala sher sabse achcha laga,aur waise to poori gazal hi kaamyab hai bhai.

    ReplyDelete
  3. वाह वाह ...वाह वाह ... गज़ब के शेर हैं साहिल जी ... मुकम्मल गज़ल .. उस्तादाना शेर हैं सभी ... हाथ चूमने का मन कर रहा है ...

    ReplyDelete
  4. वाह .....
    एक-एक शे'र नगीना है .....

    मैं अभी सूखे से उबरा ही न था
    घर में पानी आ गया बरसात का ....

    बहुत खूब.....

    ReplyDelete
  5. पहले शेर ने ही आम आदमी के मन की बात को व्यक्त किया और आगे तो एक से एक बढ़िया शेर मिले..... शानदार ब्लॉग

    ReplyDelete
  6. फूल,भँवरे,रात,जुगनू,चांदनी
    शुक्रिया ! मेरे खुदा सौगात का

    उम्दा शेर ....बेहतरीन ग़ज़ल

    ReplyDelete
  7. मैं अभी सूखे से उबरा ही न था
    घर में पानी आ गया बरसात का

    खूबसूरत खयालात की
    बहुत ही खूबसूरत तर्जुमानी ...
    एक नायाब ग़ज़ल !
    वाह !!

    ReplyDelete
  8. बढ़िया शेर कहे है आपने.

    ReplyDelete
  9. उम्दा ग़ज़ल, बढ़िया अशार लिखे हैं आपने !

    ReplyDelete
  10. आपके इस सुन्दर प्रविष्टि की चर्चा आज दिनांक 07-11-2011 को सोमवासरीय चर्चा मंच पर भी होगी। सूचनार्थ

    ReplyDelete
  11. वाह वाह!! बड़े ही उम्दा अशआर कहे हैं आपने साहिल जी,
    बहुत सुन्दर....
    सादर बधाई....

    ReplyDelete
  12. Very honest words... loved da soul of da poem :)

    ReplyDelete
  13. बहुत सही कहा है ..हालात के हम सब ही ज़िम्मेदार होते हैं

    ReplyDelete
  14. एक से बढ़कर एक शेर. एकदम अद्भुत प्रस्तुति.

    बधाई.

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  16. फूल,भँवरे,रात,जुगनू,चांदनी
    शुक्रिया ! मेरे खुदा सौगात का
    बहुत सुन्दर!

    ReplyDelete

यहाँ आने का और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियों से नवाज़ने का शुक्रिया!

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...